ब्लूस्टार आप्रेशन के शहिदों की याद में प्रार्थना June 6, 2020June 6, 2020 Adesh Parminder Singh शिवसेना ने हमेशा देश और पंजाब की शांति के लिए काम कियाहोशियरपुर : आज शिवसेना बालठाकरे की ओर शिवशक्ति राधे किशन मंदिर कमेटी बजार में पंजाब उप्पाध्यक्ष रणजीत राणा , हरीश भला , शशी डोगरा , अंकित सूद काका , कर्ण श्रीवास्त्व ने आज के दिन ब्लूस्टार आप्रेशन के शहिदों की याद में प्रार्थना की व भारतीय फौज़ के अरूण श्रीधर जनरल वैद्य की वीरता को याद कर शौर्य दिवस मनाया गयाइस अवसर पर रणजीत राणा ने कहा कि आज के दिन अरूण श्रीधर वैद्य भारतीय फौज के जनरल ने देश के टुकडे करने की कोशिश को नाकाम किया था जिसमें कई वीर जवान शहिद हुए थे परन्तू कुछ शरारती तत्व इस दिन गुरूद्वारा दरबार साहिब मे जबरदस्ती घल्लूघारा के रूप में मनाने की हर साल कोशिश करते हैं खालिस्तान के नारे लगाने की कोशिश करके पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिश करते हैं जो निंदनीय है. शिवसेना ने हमेशा देश और पंजाब की शांति के लिए काम किया है इसलिए पंजाब सरकार से अपील है कि ऐसे शांतिभंग करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए ताकि पंजाब में अमन शांति बनी रह सके. Adesh Parminder SinghEDITOR CANADIAN DOABA TIMES Email: editor@doabatimes.com Mob:. 98146-40032 whtsapp www.doabatimes.comShare this:FacebookTelegramWhatsAppPrintTwitterLike this:Like Loading...