बड़ी खबर : कांग्रेस को बड़ा झटका : पंजाब के कैबनेट रैंक जोगिंदर सिंह मान ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया

फगवाड़ा: पंजाब में चुनावी माहौल पूरी तरह से गर्माया हुआ है।  पिछली रात एक बड़ी बैठक में उम्मीदवारों के ऐलान को लेकर जहां एक तरफ गहमा गहमी हुई, वहीं दूसरी तरफ आज कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। फगवाड़ा से बड़े नेता जोगिंद्र सिंह मान ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है।  जोगिंद्र सिंह मान पहले मंत्री भी रह चुके हैं।

पंजाब के पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया, इसके साथ-साथ उन्होंने पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन (कैबिनेट रैंक) के चेयरमैन पद से भी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह कदम पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने और फगवाड़ा को जिला का दर्जा नहीं मिलने से खफा होकर उठाया है। इस कदम से कांग्रेस के साथ उनका 50 साल पुराना नाता टूट गया है।

 

Related posts

Leave a Reply