बड़ी खबर : दुर्गा पूजा के मौके पर कई पूजा पंडालों पर हमला, मूर्तियों के साथ तोड़फोड़

ढाका / बांग्लादेश (Bangladesh) में दुर्गा पूजा (Durga Puja) के मौके पर कट्टरपंथियों द्वारा कई पूजा पंडालों (Puja Pandals) पर हमला बोला गया और मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की गई। बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ट्वीट में कहा गया, ’13 अक्टूबर 2021, बांग्लादेश के इतिहास में एक निंदनीय दिन था।

अष्टमी के दिन मूर्ति विसर्जन के मौके पर कई पूजा मंडपों में तोड़फोड़ की गई। हिंदू अब पूजा मंडपों की रखवाली कर रहे हैं। आज पूरी दुनिया चुप है। मां दुर्गा अपना आशीर्वाद दुनिया के सभी हिंदुओं पर बनाए रखें। कभी माफ न करें।’

Related posts

Leave a Reply