बड़ी खबर : यूक्रेन पर रूस के संभावी हमले के मद्देनज़र, भारत ने अपने नागरिकों को तुरंत यूक्रेन छोड़रने की एडवाइजरी जारी की

नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच बने तनाव के बीच कीव में भारतीय दूतावास द्वारा वहां रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। कहा गया कि यूक्रेन में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सभी भारतीय छात्रों और नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे फिलहाल यूक्रेन छोड़ दें। भारतीय दूतावास की ओर से कहा गया है कि कॉमर्शियल फ्लाइट और चार्टर फ्लाइट्स उपलब्ध हो सकती हैं।

इंडियन स्टूडेंट्स और इंडियंस को सलाह दी जाती है कि वे चार्टर्ड फ्लाइट के अपने कॉन्ट्रैक्टर से लगातार कॉन्टैक्ट में रहें। साथ ही दूतावास के फेसबुक, वेबसाइट और ट्वीटर पर अपडेट के लिए बने रहे। जानकारी के लिए बता दें कि यूक्रेन में करीब 18 हजार भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। इनमें से ज्यादातर वहां मेडिकल की पढ़ाने करने गए छात्र हैं। वहीँ, इन लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। इसी बीच नागरिक विमानन मंत्रालय ने एक अहम फैसला लेते हुए भारत और यूक्रेन की बीच उड़ानों पर लगी पाबंदी को हटा दिया है।

Related posts

Leave a Reply