बड़ी खबर : फ़रार इनामी गैंगस्टर कुलदीप उर्फ फज्जा पुलिस मुकाबले में हलाक, उसके दो साथियों जोगिंदर और भूपेंद्र को हिरासत में लिया

नई दिल्ली  : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। यहां के GTB अस्पताल से 25 मार्च को पुलिस की पकड़ से भागा इनामी गैंगस्टर  कुलदीप उर्फ फज्जा पुलिस मुकाबले में  मारा गया है ।

जानकारी के मुताबिक, रोहिणी के सेक्टर 14 में स्थित एक फ्लैट में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम की फज्जा के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें वह घायल हो गया। मुठभेड़ में घायल हुए फज्जा को अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

 पुलिस को खबर मिली थी कि कुलदीप यहां एक फ्लैट में दो दिनों से छुपा हुआ था। इसके अलावा पुलिस ने मौके से कुलदीप के दो साथियों जोगिंदर और भूपेंद्र को हिरासत में लिया है। इन दोनों ने कुलदीप को छुपाने में मदद की।

Related posts

Leave a Reply