बड़ी ख़बर : आम आदमी पार्टी द्वारा चौक पर ज़बरदस्त रोष प्रदर्शन

 
पठानकोट 22 सितंबर (रजिंदर सिंह राजन, अविनाश शर्मा) आम आदमी पार्टी द्वारा दुनेरा चौक पर रंजीत सागर झील के मछुआरों के लिए रोष प्रदर्शन किया गया ।
जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता दलबीर सैनी द्वारा मछुआरों की आवाज को बुलंद किया गया। धरने पर बैठे मछुआरों ने बताया कि रणजीत सागर झील का ठेका किसी बाहरी ठेकेदार को दिया गया है और वह ठेकेदार मछुआरों को उनके द्वारा पकड़ी गई मछली का सही दाम नहीं देता। धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि पिछले 20 सालों से उन्हें मछली के सही दाम मिल रहे थे लेकिन यह मौजूदा ठेकेदार अपनी मर्जी से कम दामों पर उनसे मछली खरीदता है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जब उन्होंने अपने ठेकेदार को कहा कि हमें हमारी मछली का सही मूल्य मिलना चाहिए तो जवाब में उन्हें काम से निकालने की धमकियां दी जाती है और कहा जाता है कि वह बाहर से मछुआरों को बुलाकर मछलियां पकड़वा ली जाएगी। धार ब्लॉक में चल रही लूट का विरोध करते हुए लोगो ने कहा कि वो धार ब्लॉक में किसी बाहरी की दखलंदाजी बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करेंगे। दलबीर सैनी ने कहा कि धार ब्लॉक में रोजगार की पहल धार वासियों को दी जाए। आप नेता दलबीर सैनी ने कहा कि मछुआरे भी कृषि के अंतर्गत आते है और उन्हें भी एम.एस.पी मिलनी चाहिये। आप के नुमाइंदों ने कहा वो इस संबंधित   चीफ़ इंजीनियर और जिला कमिशनर को ज्ञापन दिया जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक प्रधान रमन सिंह जरयाल, प्रीतम सिंह व स्थानीय जोगिंदर सिंह, लाल ठाकुर, बलदेव कुमार, सुदीक मलिक, राकेश कुमार, सुरजीत सिंह, करतार दीन, करण सिंह, गुरदीप सिंह व अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Reply