बड़ी ख़बर : उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा पर ज़िला भाजपा के ताबड़ -तोड़ हमले जारी, अब्ब कही यह बात

जेसीटी इलेक्ट्रॉनिक घोटाले में उटपटांग बयानों से बचाव नहीं होगा तथ्यों पर आधारित जवाब दे कांग्रेसी : भाजपा नेता 

होशियारपुर (गरोवर, जसपाल ढट्ट ) कांग्रेस के छुटभैय्य नेताओं द्वार जेसीटी इलेक्ट्रॉनिक के बहुसैंकड़ी करोड घोटाले जिसमें उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा प्रत्यक्ष तौर पर संलिप्त हैं का बचाव करने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद पर नौ सौ चूहे खाने जैसी बकवासबाजी कर रहे हैं।
 
उससे सुंदर शाम अरोड़ा मंत्री का बचाव होने वाला नहीं है ।भाजपा नेता विजय सूद, श्रीमती राकेश सूद, जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया(बिट्टू), कर्मबीर बाली,अश्वनी गैंद,अमरजीत लाडी,बिंदु सूद हेमलता विग,राज कुमार,यशपाल शर्मा,दर्पण गुप्ता, रिकी कटारिया,नीरज शर्मा,राजन बंसल,मोहिंदर पाल सैनी (राजा), जिंदू सैनी,रूपेश चोपड़ा द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि जेसीटी इलेक्ट्रॉनिक प्लॉट की बिक्री के घोटाले का आरोप श्री तीक्ष्ण सूद के अतिरिक्त वीर दविंदर सिंह, हरपाल सिंह चीमा, बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा भी लगाया जा चुका है ।
 
इसके अतिरिक्त एडवोकेट जनरल पंजाब में भी इस सौदे में 125 करोड रुपए की घपलेबाजी होने के बारे में रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेज दी है । वित्त विभाग ने भी इसे गैरकानूनी बताते हुए सौदा रद्द करने के लिए कहा है और मंत्री जी अपने चहेते बोली दाता को घोटाले के अंतर्गत प्लाट देने की हठधर्मी कर रहे हैं तथा हाई कोर्ट में फर्जी केस करवा कोर्ट का सहारा लेकर अवैध को वैध बनाना चाहते हैं ।भाजपा नेताओं ने कांग्रेसियों से पूछा है कि वह ये भी बता दें कि वीर दविंद सिंह,हरपाल सिंह चीमा,बिक्रम सिंह मजीठिया व एडवोकेट जनरल ने कितने कितने चूहे खाएं हैं ।
 
उन्होंने कहा है कि मनघड़त गलत बयानबाजी करके मंत्री जी के कांग्रेसी चमचे उनका बचाव नहीं कर सकते, क्योंकि सरकारी तथा गैर सरकारी डायरेक्टो द्वारा भी सौदे की पुष्टि रोकने के लिए गंभीर इतराज किए गए हैं ।भाजपा नेताओं ने नगर निगम चुनावों में मंत्री अरोड़ा की इमानदारी की सौगंध खाने वाले संबंधियों के बारे में भी कहा है कि वह अब कहां है।भाजपा नेताओं ने कहा कि मंत्री अरोड़ा खुद ही अपनी इमानदारी का ढोल पीटते रहते हैं अगर उनमें जरा से नैतिकता है तो पद से हट कर जांच होने दे।

Related posts

Leave a Reply