बड़ी ख़बर : कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा 21 जुलाई बुधवार को लंच पर कांग्रेसी विधायकों एवं सांसदों को आमंत्रित नहीं किया गया

कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा 21 जुलाई बुधवार को लंच पर कांग्रेसी विधायकों एवं सांसदों को आमंत्रित नहीं किया गया
चंडीगढ़ –
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकरा रवीन ठुकराल ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा 21 जुलाई बुधवार को लंच पर कांग्रेसी विधायकों एवं सांसदों को आमंत्रित नहीं किया गया है।
कुछ मीडिया रिपोटर्स में दावा किया गया था कि कैप्टन ने कांग्रेसी विधायकों एवं सांसदों को लंच पर बुलाया है। इसी को लेकर यह स्पष्टीकरण सामने आया है कि लंच पर बुलाने की रिपोर्ट गलत है।

उधर,  पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक डा. राजकुमार वेरका ने बताया कि नवजोत सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान सौंपे जाने के बाद से नाराज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को जल्द मना लिया जाएगा और दोनों जल्द एक साथ नजर आएंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक डा. राजकुमार वेरका ने आज यहां बताया कि कैप्टन साहब तथा राहुल गांधी दोनों के बीच बातचीत हो चुकी है।

हालांकि मुख्यमंत्री पहले ही यह कह चुके हैं कि उन्हें आलाकमान का निर्णय मान्य होगा । उसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनों को आलाकमान का कोई भी फैसला मान्य होता है और कांग्रेस अनुशासित तथा सबसे पुरानी पार्टी रही है ।

Related posts

Leave a Reply