बड़ी ख़बर : कोरोना के कारण जालंधर में 19 दिनों में 26 जवानों की मौत

जालंधर : इस महीने में अब तक जालंधर जिले में कोरोना के कारण 26 युवा मौत का शिकार हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 1 से 19 मई तक जिले में जिन 192 कोरोना पॉजिटिव रोगियों ने दम तोड़ा उनमें से 26 रोगियों की आयु सिर्फ 22 से 40 वर्ष तक थी। 

 यह वायरस किसी भी उम्र के लोगों को अपनी लपेट में ले सकता है। इस वायरस के कारण जहां युवाओं की मौत हो रही है वही नवजात शिशु तथा छोटे बच्चे भी इसकी लपेट में आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को जिला जालंधर में कोरोना के जो 661 पॉजिटिव रोगी मिले उनमें से 71 रोगियों की उम्र मात्र 20 वर्ष तक पाई गई। 

Related posts

Leave a Reply