बड़ी ख़बर : कोरोना संकट के बीच अब ब्लैक फंगस का अटैक, ब्लैक फंगस को लेकर अलर्ट

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अभी कोरोना संकट की रफ्तार कम पड़ने लगी थी तो अब ब्लैक फंगस ने अपना अटैक करना शुरू कर दिया है। ऐसे में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी टीम फंगस को लेकर अलर्ट हो गई है।

जिसे लेकर सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा व राज्य स्तर पर गठित स्वास्थ्य विशेषज्ञों की समिति इस संबंध में रणनीति बनाएं।

 ब्लैक फंगस के मरीज मेरठ और लखनऊ में मिले हैं। जिसका खुद सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। इस बाबत उन्होंने निर्देश दिया है कि राज्य स्तर पर गठित स्वास्थ्य विशेषज्ञों की समिति इस संबंध में रणनीति बनाएं। इसके साथ ही इसमें बचाव, सावधानियां, लाइन ऑफ ट्रीटमेंट आदि के बारे में सीएम कार्यालय को विस्तृत रिपोर्ट दें।

Related posts

Leave a Reply