बड़ी ख़बर : कोरोना से मची महामारी के बीच एक और आफत देश का इंतजार कर रही, चक्रवाती तूफान 17 और 18 मई को

दिल्ली : कोरोना से मची महामारी के बीच एक और आफत देश का इंतजार कर रही है। मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों में अरब सागर में चक्रवात का पूर्वानुमान जताया गया है।

संभावना है कि यह चक्रवाती तूफान 17 और 18 मई को गुजरात में तबाही मचा सकता है। इसके बन जाने के बाद चक्रवात का नाम ‘तौकते’ रखा जाएगा, जिसका अर्थ है अत्यधिक आवाज वाली छिपकली, जो कि म्यांमार की ओर दिया गया नाम है’.

चक्रवात , यदि उत्पन्न होता है, तो गुजरात पर असर डालेगा। गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने कहा कि संभावित चक्रवात, जिसका नाम तौकटे चक्रवात रखा गया है, के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने अधिकरियों को जरूरी निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा अनुमान है कि यदि चक्रवात उत्पन्न होता है तो वह गुजरात के सौराष्ट्र एवं कच्छ क्षेत्र को प्रभावित करेगा, ऐसे में मुख्यमंत्री ने प्रशासन को लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है।

 

Related posts

Leave a Reply