बड़ी ख़बर : टिकरी गांव में सिलेंडर विस्फोट से एक मकान दह गया जिससे 7 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी

यूपी : गोंडा जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में  देर रात सिलेंडर विस्फोट से एक मकान दह  गया जिससे 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है। 

मंगलवार रात करीब 11 बजे के आसपास गांव में नूरल हसन के घर अचानक विस्फोट होने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इस भीषण हादसे में दो मंजिला मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया।

मलबे में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मृतकों में दो पुरुष दो महिलाएं तथा 3 बच्चे शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद फोर्स एसपी संतोष कुमार मिश्र आईजी राकेश सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। प्रशासन द्वारा एक जेसीबी व पोकलैंड मशीन से मलबे को हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है । विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को लगाया गया है।

 

Related posts

Leave a Reply