समूह विधान सभा क्षेत्र स्वीप नोडल अधिकारियों को नौजवानों की वोट बनाने संबंधी कार्य को वैरीफाई करने के लिए अपने क्षेत्रों के कालेजों में विजिट करने की दी हिदायत
होशियारपुर :
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर-कम -अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी संदीप सिंह ने कालेजों के प्रिंसिपलों व आइलेट्स सैंटरों के प्रबंधकों को कहा कि उनके संस्थान में पढऩे वाले जिस विद्यार्थी की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 या इससे अधिक है उनकी 100 प्रतिशत वोट बनवाना यकीनी बनाया जाए। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में स्वीप प्रोग्राम के अंतर्गत जिले के अलग-अलग कालेजों व आइलेट्स सैंटरों के प्रबंधकों के साथ बैठक के दौरान संबोधित कर रहे थे।
अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिन व्यक्तियों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो गई है, वे अपनी वोट बनाने के लिए 30 नवंबर तक अपने फार्म संबंधित बी.एल.ओज, ई.आर.ओज कार्यालय या जिला चुनाव अधिकारी में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस समय के दौरान 20 नवंबर व 21 नवंबर को विशेष कैंप लगाए जाएंगे, जिसमें बी.एल.ओज अपने-अपने पोलिंग स्टेशन पर सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक बैठकर योग्य व्यक्तियों से फार्म प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि वे अपनी वोटें आन-लाइन 222.ठ्ठ1ह्यश्च.द्बठ्ठ व वोटर हैल्प लाइन एप पर अप्लाई कर सकते हैं व वोट संबंधी कोई भी जानकारी जिले के टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बी.एल.ओ कालेजों व सैंटरों में विजिट कर आफलाइन वोटें बनाएंगे।
संदीप सिंह ने बताया कि नई वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6, वोट कटवाने के लिए फार्म नंबर 7, वोट दुरुस्ती के लिए फार्म नंबर 8 व विधान सभा क्षेत्र के अंदर वोट बदली करवाने के लिए फार्म नंबर 8 अ भरा जा सकता है। उन्होंने समूह विधान सभा क्षेत्र स्वीप नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विधान सभा क्षेत्रों के कालेजों में विजिट करेंगे व वैरीफाई करेंगे कि कोई भी नौजवान वोट अप्लाई करने से न रह जाए और इसका रिपोर्ट जिला चुनाव अधिकारी को देना यकीनी बनाएंगे। उन्होंने पंडित जे.आर. बहुतकनीकी कालेज होशियारपुर की प्रिंसिपल रचना कौर को हिदायत करते हुए कहा कि वे उक्त कालेजों व आइलेट्स सैंटरों से रिपोर्ट प्राप्त करना यकीनी बनाएंगे व सप्ताह के हर शुक्रवार अनैलैसिस रिपोर्ट जिला चुनाव कार्यालय होशियारपुर को भेजना यकीनी बनाएंगे। उन्होंने जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को भी पी.डब्लयू.डी वोटें व की गई स्वीप गतिविधियों की रिपोर्ट भेजने की हिदायत दी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिले में 18 वर्ष की आयु पूरी करता कोई योग्य व्यक्ति वोट बनाने से वंचित न रहे। इस मौके पर चुनाव तहसीलदार हरमिंदर सिंह, कानूनगो दीपक कुमार भी मौजूद थे।

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp