बड़ी ख़बर HOSHIARPUR / PATHANKOT : मोटरसाइकिल और चंडीगढ़ से पठानकोट जा रही बस की आमने-सामने की टक्कर में 2 युवकों की मौत

गढ़शंकर / होशियारपुर/ पठानकोट  (राजिंदर राजन , अविनाश , हरभजन ढिल्लों ) : गढ़शंकर-चंडीगढ़ मार्ग पर ग्राम पनम के पास मंगलवार की शाम करीब 7.00 बजे मोटरसाइकिल और बस की आमने-सामने की टक्कर में 2  युवकों  की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज होशियारपुर बस चंडीगढ़ से पठानकोट जा रही थी. मोटरसाइकिल नंबर PB07AD0562 पर दो युवक सामने से आ रहे थे। जब वे रिलायंस पंप और गुरसेवा कॉलेज पनम के बीच पहुंचे तो उनकी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई।

हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। एसआई परमिंदर कौर चौकी प्रभारी समुंद्रा मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया.

Related posts

Leave a Reply