भगवान वालमिकी सभा होशियारपुर की कार्यकरणी की विशेष बैठक आयोजित

होशियारपुर,  (अजय, सुखविंदर) भगवान वालमिकी सभा होशियारपुर की कार्यकरणी की विशेष बैठक तरसेम लाल अदिया की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सर्वसंमति के साथ फैसला लिया गया कि दापिंदर और सतवीर ने वालमिकी समाज के मोहतबर अनल हंस और सुरिंदर भट्टी के खिलाफ जो अपत्तीजनक व जातिसूचक शब्द कहे थे उसकी निंदा की है।

 

उन्होंने जिला प्रशासन होशियारपुर को निवेदन की है कि इन लोगों के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाए। इन नेताओं ने कहा कि अगर प्रशासन इनके खिलाफ बनती कार्रवाई नहीं करता तो उनका समाज अगली कार्रवाई करने पर विवश होगा। इस अवसर पर भगवान वालमिकी सभा के चेयरमैन व कौंसलर मोहन लाल पहलवान, तरसेम लाल हंस, सचिव विनोद कुमार, उपाध्यक्ष जोगिंदर पाल आदिया, सचिव एसएम सिद् , हरी राम रहेला, दर्शन लाल सिदू, शाम लाल आदिया, वरिंदर आदिया, प्रशोतम लाल, रवी आदिया, यशपाल, राजी, जंगी व काला उप्स्थित थे।

Related posts

Leave a Reply