भाजपा दक्ष्णि मंडल की बैठक में कोरोना के दौरान संगठनात्मक कार्य चलाने के दिए गुर

भाजपा दक्ष्णि  मंडल की बैठक में कोरोना के दौरान संगठनात्मक कार्य चलाने  के दिए गुर

 बैठक को  जिला अध्यक्ष विजय पठानिया, पूर्व मेयर शिव ने किया सम्बोधन :

आज भाजपा शहरी  दक्ष्णि  मंडल की हुई बैठक अमरजीत सिंह लाडी मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।  बैठक में विशेष तौर पर उपस्थित जिला  अध्यक्ष विजय पठानिया, पूर्व मेयर शिव सूद,मंडल प्रभारी सुरेश भाटिया  ने बताया की कि पार्टी की संगठनात्मक तथा राजनितिक गतिविधिया अब  इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल माध्यम से चलाई  जाएगी।


मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचने के लिए 10 जून से 20000 पम्पलेट  घर-घर बांटने का कार्य   शुरू होगा तथा बूथ स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अधिक से अधिक लोगों को इस कार्य में जोड़ा जाएगा ।  उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए टेलीफोन पर ऑनलाइन वर्चुअल रैलियां  करवाई जाएगी।  इस मौके पर  जिला महामंत्री विनोद परमार,चन्दर शेखर तिवाड़ी, राज कुमार, मंजीत सिंह,राजन बंसल,देसराज कालिया, नन्द किशोर,सुखदेव कुमार, नरिंदर कौर एम्सी, तरसेम लाल, विनय कुमार,देस राज,संजीव कुमार,मुलख चंद आदि उपस्थित थे। 

Related posts

Leave a Reply