भाजपा  प्रत्याशी श्रीमती अनीता सोमप्रकाश ने धार्मिक स्थानों  पर नतमस्तक  होकर लिया  संतों का आशीर्वाद  

भाजपा  प्रत्याशी श्रीमती अनीता सोमप्रकाश ने धार्मिक स्थानों  पर नतमस्तक  होकर लिया  संतों का आशीर्वाद 

कहा : मोदी सरकार ने धार्मिक स्थानों तथा गावों के विकास में डाला भरपूर योगदान :

होशियारपुर ( 1 मई)  होशियारपुर लोकसभा से भाजपा के   उम्मीदवार श्रीमती अनीता सोमप्रकाश ने आज  स्थानीय भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री तीक्ष्ण सूद, पूर्व मेयर शिव सूद,जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा,विनोद परमार, जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, संजू अरोड़ा,के साथ सुखियावाद स्थित श्री शक्ति मंदिर में नतमस्तक  हो कर माता किराना देवा तथा शाह जाकूब में नक्मस्तक हो कर बाबा मलकीत सिंह व इस के अतरिक्त शिव शक्ति मंदिर पटिआरीआ  में नक्मस्तक हो कर बाबा रमेश चंद का आशीर्वाद लिया।  उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश भी मौजूद रहें , इन स्थानों पर पूर्व विधायक बलविंदर सिंह लाडी तथा स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं श्री पवन शर्मा, डॉ लबलेश, सुभाष शर्मा, ठाकुर अजमेर सिंह, चौधरी चानन राम, अमरजीत सिंह, राज कुमार, चरणजीत कुमार समति मैम्बर, दलजीत सिंह पप्पू, सूरज प्रकाश सरपंच, योगराज, रशपाल सिंह, ओम प्रकाश नम्बरदार आदि ने उनका भरपूर स्वगत किया तथा मोदी सरकार द्वारा सभी गांवों के विकास के लिए भारी मात्रा में  भेजी  गई केंद्रीय ग्रांटों तथा धार्मिक स्थानों के विकास की सराहना करते हुए श्री सोम प्रकाश सांसद  का धन्यवाद किया।  

Related posts

Leave a Reply