भारत के तीन राज्य ऐसे हैं जो कोरोना से पूरी तरह मुक्त

नई दिल्ली : दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है तो वहीं भारत के तीन राज्य ऐसे हैं जो कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो गए हैं जोकि एक राहत की खबर है। बता दें कि त्रिपुरा, गोवा और मणिपुर ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना का प्रकोप शांत हो गया है। ये तीनों राज्य कोरोना से मुक्त हो गए हैं। निश्चित तौर पर ये राहत की खबर है कि जहां देश में कोरोना की वजह से कई राज्य गंभीर रूप से प्रभावित हैं तो वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जिन्होंने कोरोना से जंग जीत ली है।
corona Virus
त्रिपुरा से कोरोना की विदाई को लेकर सीएम बिप्लव कुमार देव ने भी ट्वीट के जरिए खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कोरोना का दूसरा मरीज भी टेस्ट के बाद निगेटिव निकला। इस तरह हमारा राज्य कोरोना से मुक्त हो गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, मैं सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और सरकारी गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध करता हूं। घर पर रहें और सुरक्षित रहें।
Biplav Dev Tripura CM Corona
सीएम बिप्लव ने कहा कि मैं सभी डॉक्टरों, हेल्थकेयर स्टाफ और सभी कोरोना फाइटर्स को त्रिपुरा को कोरोना फ्री बनाने के लिए धन्यवाद देता हूं। सोशल डिस्टेंस बनाकर और सरकारी गाइड

Related posts

Leave a Reply