भीषण सडक़ हादसे में युवक की मौत

Hoshiarpur (Brinder Saini) होशियारपुर-टांडा मुख्य सड़क पर लाचोवाल के पास देर रात भीषण सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई।  युवक की पहचान ऋषि नगर के रहने वाले 26 वर्षीय  राहुल पुत्र जनकराज के तौर पर हुई है। वहीं कार चला रहे उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार राहुल अपने दोस्त के साथ  किसी समारोह में भाग लेने गया था। देर रात लौटते समय टोल प्लाजा पार करते ही आगे जा रहे ट्राले को ओवरटेक करने के दौरान अचानक सामने से कार के साईड लगने से उनकी कार सड़क में पलट गई।

इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्राला के चपेट में आने से कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से कार में फंसे दोनों ही घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जितेन्द्र उर्फ राहुल को मृत घोषित कर दिया।  थाना बुल्लोवाल पुलिस भी मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू  कर दी है।

Related posts

Leave a Reply