मईया जी असीं नौकर तेरे प्रबंधक कमेटी की मानवता की सेवा मुहिम 15वें दिन में प्रवेश


हजारों की संख्या में जरूरतमंदों को पहुंच चुका है खाना
होशियारपुर, 8 अप्रैल (GOURY SHAW) : मां की कृपा से मईया जी असीं नौकर तेरे प्रबंधक कमेटी की तरफ से जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने की मानवता की सेवा की मुहिम 15वें दिन में प्रवेश कर गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए मईया जी असीं नौकर तेरे प्रबंक कमेटी के प्रधान शाम लाल व मीडिया प्रभारी अश्विनी छोटा ने बताया कि यह मानवता की सेवा की मुहिम मां की कृपा से भक्तों के सहयोग से लगाकार जारी है। प्रबंधक कमेटी के सदस्यों द्वारा निष्काम भाव से सेवा की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज तक हजारों की संख्या में जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाया जा चुका है और आने वाले दिनों में ऐसे ही मां की कृपा से यह मानवता की सेवा की मुहिम से जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अन्न दान सबसे बड़ा दान माना गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस सेवा में जरूर योगदान डाल कर मां की कृपा के पात्र बने। राकेश शर्मा, विजय कश्यप, अश्वनी शर्मा (छोटा), संजीव ठुकराल, महिंदरपाल गुप्ता, कवि खुल्लर, गोपाल वर्मा, सुरिंदर शर्मा, हरपाल लाडा, हरी सिंह सैनी, हनी शर्मा, प्रिंस काकू, कर्ण चौधरी, सुरिंदर शर्मा, अजय देवगन(काली), नरेश सेठी (राजा), जुगल जी, अंकुर तुलसी, कपिल पाहरा, मिंटू गुप्ता, मोहन धामी, दविन्द्र देवगन (काली) आदि उपस्थित थे

Related posts

Leave a Reply