मईया जी असी नौकर तेरे वैष्णो धाम भरवाई रोड में मां गंगा जी आरती की

होशियारपुर, (NAVNEET): मईया जी असी नौकर तेरे वैष्णो धाम भरवाई रोड में सांध्या गंगा आरती बड़ी ही श्रद्धा एवं विधिपूर्वक की गई। इस अवसर पर कमल हांडा, अनुराग सूद, दिनेश गुप्ता, थाना प्रभारी केवल सिंह ने परिवार सहित मां गंगा की आरती श्रद्धा से करवाई। उनके साथ दिनेश गुप्ता, रेखा गुप्ता, ईशान गुप्ता, हार्दिक गुप्ता, मीना सूद, अंकित सूद, अनुकृति सूद, अंजिलि सूद, अभिनव सूद, कृष्णा सूद, कमल हांडा, शशि हांडा, राघव हांडा, मीनाक्षी हांडा उनके साथ थे। इस मौके पर उन्होंने ने कहा कि आज यहां पहुंच कर आरती करके हमारा जीवन सफल हो गया है।
इस अवसर पर प्रबंधकों की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के शाम लाल, महिंदरपाल गुप्ता, विजय कश्यप, दिनेश गुप्ता, राजन गुप्ता, छोटा अश्विनी, अनकुर तुलसी, राकेश शर्मा, सहित हरि सिंह सैनी, साहिल वधवा, भारती शर्मा, हरि पंडित, अमित गुप्ता, काका पंडित, सुरिंदर शर्मा, रुपेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply