महाराज संत दर्शन सिंह के 100वें जन्मदिन की खुशी में परमजीत राए ने सांझी रसोई में दिया 5100 रुपए  का योगदान

महाराज संत दर्शन सिंह के 100वें जन्मदिन की खुशी में परमजीत राए ने सांझी रसोई में दिया 5100 रुपए  का योगदान
होशियारपुर: 
होशियारपुर के मोहल्ला शालीमार नगर निवासी परमजीत राए की ओर से महाराज संत दर्शन सिंह जी के 100वें जन्मदिन की खुशी में सांझी रसोई होशियारपुर में 5100 रुपए का योगदान दिया गया। इस दौरान उन्होंने सांझी रसोई प्रोजेक्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से इस तरह की जन कल्याण योजनाएं शुरु करना सही मायने में मानवता की सच्ची सेवा हैं। इस मौके पर सुनील वर्मा, ठाकुर दास, हरजिंदर सिंह गिल, जतिंदर कुमार, दविंदर कुमार, आर्यन वर्मा के अलावा उनके पारिवारिक सदस्य भी मौजूद थे।
सचिव जिला रैड क्रास सोसायटी नरेश गुप्ता ने बताया कि परमजीत सिंह पहले भी सांझी रसोई में अपने परिवार, गुरु महाराज जी से संबंधित दिनों को मनाते रहते हैं। उन्होंने शहर के दानी सज्जनों को अपील करते हुए कहा कि वे अपने पारिवारिक सदस्यों के जन्म दिन व अन्य यादगार दिन बुक-ए-डे स्कीम के अंतर्गत सांझी रसोई में योगदान देकर मनाएं। उन्होंने बताया कि इस प्रोजैक्ट के माध्यम से रोजाना 300 से ज्यादा जरुरतमंद लोगों को दोपहर का खाना खिलाया जा रहा है।

Related posts

Leave a Reply