महिंद्रा गाडी में आए चोरों ने गांव तलवंडी जट्टां से दो भैंसे व एक भैंसा चुराया

गढदीवाला, (योगेश गुप्ता) : आज सुबह करीब 3 बजे के करीब गांव तलवंडी जट्टां में अजमेर सिंह सुपुत्र प्यारा सिंह की भैंसे तथा गुरदेव सिंह सुपुत्र उजागर सिंह का भैंसा चोरों द्वारा चोरी किया गया है। यह घटना गांव की पंचायत द्वारा लगाए गए सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है।

 

फुटेज में एक महिंद्रा कैंटर बिना नंबर प्लेट जिसमें लगभग पांच के करीब लोग मुंह बांधकर आते दिखाई दिए जिन्हें इस सारी वारदात को अंजाम देकर गांव बैंरगपुर की तरफ गाडी लेकर फरार हो गए। इस सबंधी गांव के सरपंच मनजोत सिंह तलवंडी ने बताया कि पूरे गांव में स्ट्रीट लाइटें व सी सी टी वी कैमरे लगे होने के कारण भी अज्ञात चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर चले गए।इस घटना सबंधी गढ़दीवाला पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि समूह गांव निवासी पुलिस प्रसाशन से अपील करते हैं कि चोरों को जल्द से जल्द पकड कर सख्त से सख्त सजा दे। इस मौके सरपंच मनजोत सिंह तलवंडी, अजमेर सिंह, जसपाल सिंह, हरमन सिंह, दिलवाग सिंह, गुरदेव सिंह, पंच प्रदीप सिंह, पंच मनिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply