मां व उसके बेटे को डेढ़ किल्लो गांजे के  साथ काबू किया गया

मां व उसके बेटे को डेढ़ किल्लो गांजे के  साथ काबू किया गया

 
पठानकोट 19 जून (राजेंद्र राजन, अविनाश शर्मा) एस.एस.पी. गुलनीत ङ्क्षसह खुराना के निर्देशानुसार नशे के तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत डिवीजन नं.2 की ओर से मां व उसके बेटे को डेढ़ किल्लो गांजे के  साथ काबू किया गया है जानकारी देते हुए डिवीजन नं.2 के प्रभारी दविन्द्र प्रकाश ने बताया कि धीरा पुल के पास असामाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष रूप से नाका लगाया था कि इसी दौरान अकालगढ़ की ओर से एक आ रही एक्टिवा (नंबर पी.बी.08 सी.बी.7160) जिसे एक युवक चला रहा था और उसके पीछे एक महिला बैठी हुई थी कि उसने एक्टिवा को मोड़ लिया।
 
जिसके चलते पुलिस पार्टी ने तत्परता दिखाते हुए उक्त युवक को काबू कर लिया और इसी दौरान जब उनकी एक्टिवा की तालाशी ली गई तो उसकी डिक्की में से नशीला पदार्थ बरामद हुआ जबकि उक्त महिला ने अपनी चुनरी के नीचे भी नशीले पदार्थ को छिपाया हुआ था। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान अजय कुमार पुत्र मंगू राम निवासी सिकंदर मार्कीट ढाकी के रूप में हुई है जबकि महिला आशा रानी पत्नी मंगू राम के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उक्त युवक और महिला आपस में मां और बेटे हैं जो पिछले काफी समय से नशीला पदार्थ बेचने के कार्य में सलिप्त हैं। उन्होंने बताया कि युवक से 500 ग्राम तथा आशा रानी से 1 किलो गांजा बरामद हुआ है और इनके खिलाफ प्राथमिकी नं.104 दर्ज कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है।

Related posts

Leave a Reply