‘ मिशन फतेह ‘ सावधानियां अपना कर जीती जा सकती है कोरोना के खिलाफ जंग : अरोड़ा

‘ मिशन फतेह ‘ सावधानियां अपना कर जीती जा सकती है कोरोना के खिलाफ जंग : अरोड़ा

मिशन फतेह के अंतर्गत झुज्गियों में जाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया जागरुक  


होशियारपुर, 05 जून ( चौधरी ) : सावधानियां अपना कर ही कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीती जा सकती है और पंजाब का हर नागरिक कोविड-19 के खिलाफ मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सोच पर पहरा देने के लिए तैयार है। यह विचार उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने आज गांव अज्जोवाल के मोहल्ला प्रीत नगर की झुज्गियों के 141 परिवारों के लिए शौचालय निर्माण की मंजूरी देने के दौरान रखे। इस दौरान उन्होंने झुज्गियों का दौरा कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया जागरुक किया और मास्क पहनने व सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।


कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रीत नगर के निवासियों की बुनियादी जरु रत को देखते हुए पंजाब सरकार ने 15 हजार प्रति शौचालय के हिसाब से यहां 141 शौचालयों के निर्माण को मंजूरी दी है, जिस पर करीब 21 लाख 15 हजार रु पए की लागत आ रही है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास को लेकर निरंतर कार्यशील है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के लिए बेहतर सुविधाएं दी जा रही है और बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों को समान अवसर मुहैया करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को हर बुनियादी सुविधा मुहैया करवाने के लिए सरकार किसी तरह की कोई कमी कोई नहीं छोड़ेगी।

श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि शौचालय निर्माण के बाद यहां की सडक़ों के निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि यहां के सभी योज्य लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के चलते सभी लोग सरकार व जिला प्रशासन की ओर से जारी हिदायतों का पालन करें और सामाजिक दूरी बनाएं रखे। इसके अलावा बाहर निकलते समय मास्क  व समय-समय पर सैनेटाइजर का प्रयोग जरुर करें। उन्होंने कहा कि बहुत जरुरी काम होने पर ही घर से बाहर निकला जाए।


इस अवसर पर समाज सेवी व श्री गुरु  नानक इंटरनेशनल एजुकेशन ट्रस्ट यू.के के प्रतिनिधि प्रो. बहादुर सिंह सुनेत, एडवोकेट जसपाल सिंह, श्री निर्मल सिंह, श्री जोगिंदर सिंह, श्री ज्ञान सिंह, श्री मोहिंदर सिंह, श्री प्रदीप सिंह, श्रीमती बिंदू शर्मा, श्री कृष्ण शर्मा, श्री दलजीत कुमार, श्रीमती रीना शर्मा,  दलजीत सिंह, श्री गुरमीत सिंह, श्री राजेश कुमार के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply