मोहल्ला जगतपुरा में नौजवान की लाश मिली

होशियारपुर  – होशियारपुर के नजदीक पडते गांव कोटला गौंसपुर में एक नौजवान का शव मिला है जिससे चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

 

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान करन सैनी निवासी मोहल्ला जगतपुरा होशियारपुर के रूप में हुई है। मृतक के परजिनों ने बताया कि 28 अक्तूबर को युवक घर से कहीं चला गया था।

जिसकी तलाश भी की गई थी, मगर उसका कहीं पता नहीं चल पाया था। परंतु, उसके पश्चात ही मृतक ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर महिला मित्न के साथ मनाली (हिमाचल प्रदेश) से फोटो भी पोस्ट की थी। आज 31 अक्तूबर को गांव कोटला गौंसपुर से करन का शव मिला जिसके मुंह से झाग निकल रही थी। कयास लगाया जा रहा हैं कि कोई जहरीली चीज निगलने से युवक की मौत हुई हो सकती है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

Leave a Reply