जनरल वर्ग कमीशन बनाना श्लाघनीय कदम: अशवनी जोशी
‘मौजूदा मुख्यमंत्री के नाम कई पहल क़दमियाँ’
नवांशहर (सौरव ): जात पात और ऊंच नीच से संकुचित समाज में विभिन्न वर्गों द्वारा नज़रंदाज़ होने की दुहाई सुनाई देती रही है। नवांशहर से वरिष्ठ समाज सेवी अशवनी जोशी का कहना है कि
ऐसे में मौजूदा पंजाब मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के नेतृव में पंजाब सरकार सार्थिक रूप में आम आदमी की सरकार साबित हो रही है।
पहले की सरकारें जनरल वर्ग को नज़र अंदाज़ करती रही हैं। मौजूदा पंजाब सरकार नेतृव ने जनरल वर्ग कमीशन बना कर जनरल वर्ग का भी मन जीत लिया है। जो कि समय अनुसार एक श्लाघनीय कदम माना जा रहा है।
जोशी ने कहा कि चरनजीत सिंह चन्नी असली आम आदमी नेता के रूप में साबित हुए हैं।

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp