मौलाना साद का पता बताने वाले को दिया जाएगा शिवसेना की तरफ से इनाम– संजीव घनौली April 25, 2020April 25, 2020 Adesh Parminder Singh मौलाना साद का पता बताने वाले को दिया जाएगा शिवसेना की तरफ से इनाम– संजीव घनौली आज शिवसेना पंजाब की तरफ से मौलाना साद को लेकर आया बड़ा बयाननवांशहर,25 अप्रैल (जोशी)जमात का प्रमुख मौलाना साद गिरफ्तारी के डर से फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है बावजूद सफलता हाथ नहीं लगी है। इस बीच शिवसेना पंजाब की तरफ से बड़ा बयान दिया गया है। शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव घनौली ने कहा कि यदि कोई मौलाना साद का पता बताएगा उस को 11000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। संजीव घनौली ने कहा मैं अपनी टीम के सभी साथियों की ओर से ये एलान करता हूँ कि दिल्ली निजामुद्दीन मरकज के जो मौलाना साद हैं। जो देश की बड़ी आबादी को खतरे में डालकर खुद फरार है। जिस की वजह से आज भारत देश की मानवजाति खतरे में है। मौलाना साद ने वैश्विक महामारी बीमारी कोरोना को बढ़ाने का काम किया है। ऐसे व्यक्ति के लिए मैं अपने भारतवासियों से निवेदन करूंगा कि उनका पता बताने वाले को 11,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। सरकार को जल्द से जल्द जमात में भाग लेने वालों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करनी चाहिए तथा कोरोना महामारी को न फैलने के लिए उनका इलाज जेलों में ही करवाया जाए। जिससे बाकी लोगों को नीं इन जमातियों से बचाया जा सके। कोरोना की जंग को जीतकर हिंदुस्तान को कोरोना मुक्त बनाया जा सके।। फोटो कैप्शन शिव सेना पंजाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव घनौली। Adesh Parminder SinghEDITOR CANADIAN DOABA TIMES Email: editor@doabatimes.com Mob:. 98146-40032 whtsapp www.doabatimes.comShare this:FacebookTelegramWhatsAppPrintTwitterLike this:Like Loading...