यूथ कांग्रेस की तरफ से सफाई कर्मचारियों को हाइलाइट्स जैकेट तथा सैनिटाइजर बांटे गए     

यूथ कांग्रेस की तरफ से सफाई कर्मचारियों को हाइलाइट्स जैकेट तथा सैनिटाइजर बांटे गए           
सुजानपुर 27 मई ( Rajinder Singh Rajan, Avinash) यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तोषित महाजन की तरफ से सुजानपुर में एक कार्यक्रम के तहत सफाई कर्मचारियों को हाइलाइट्स जैकेट तथा सैनिटाइजर बांटे गए इस मौके पर तोषित महाजन ने कहा कि सफाई कर्मचारी भी अग्रिम पंक्ति में रहकर अपनी जान जोखिम में डालकर हमें स्वास्थ्य प्रदान करते हैं जो कि एक बहुत ही बड़ी सेवा है.
 
इसलिए सभी संस्थाओं को चाहिए कि इन्हें भी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करें क्योंकि यह तबका आर्थिक सहायता से वंचित रहता है जिसके कारण यह लोग सेफ्टी प्रिकॉशंस नहीं ले पाते इसलिए हमें चाहिए कि कि इनको सुरक्षा कवर  प्रदान करें उन्होंने बताया कि इसी के तहत आज यूथ कांग्रेस की तरफ से सफाई कर्मचारियों को हाइलाइट्स जैकेट तथा सनेटाइजर वितरित किए गए हैं इस मौके पर राकेश सैनी निखिल महाजन अश्विनी कुमार रोनू रूपा रजनी आदि उपस्थित थे
 
 

Related posts

Leave a Reply