होशियारपुर,( अजय सुखविंदर) : मईया जी असी नौकर तेरे वैष्णो धाम भरवाई रोड में सांध्या गंगा आरती बड़ी ही श्रद्धा एवं विधिपूर्वक की गई। इस अवसर पर रमेश मन्चंदा ने परिवार सहित मां गंगा की आरती श्रद्धा से करवाई। उनके साथ संजीव मन्चंदा, मुस्कान मन्चदा, कार्तिक मन्चदा, रागव मन्चदा, संजीव जग्गी, वरुण अरोड़ा उनके साथ थे।
इस अवसर पर प्रबंधकों की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के शाम लाल, महिंदरपाल गुप्ता, विजय कश्यप, दिनेश गुप्ता, राजन गुप्ता, छोटा अश्विनी, अनकुर तुलसी, राकेश शर्मा, सहित हरि सिंह सैनी, साहिल वधवा, भारती शर्मा, हरि पंडित, अमित गुप्ता, काका पंडित, सुरिंदर शर्मा, रुपेश शर्मा, मोहन धामी, थाना प्रभारी केवल सिंह आदि उपस्थित थे।

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp