राजनीतिक दवाब के नीचे नहीं दर्ज हो रहा न्यू कॉलोनी चौहाल के सरपंच पर अवैध माइनिंग का केस

गांव वासियों ने भाजपा नेताओं से की शिकायत
होशियारपुर,(विकास जुल्का, सुखविंदर) : न्यू कॉलोनी चौहाल निवासियों दर्शन सिंह ,राज नारायण सिंह, कुलविंदर सिंह ने पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद से मिलकर बताया कि उन्होंने एस.एस.पी होशियारपुर को करीब 20 दिन पहले लिखती शिकायत पूरे प्रमाणों सहित न्यू कॉलोनी चौहाल के सरपंच के खिलाफ अवैध खनन के मामले में दी थी।

 

उन्होंने कहा कि एस.एस.पी के अतिरिक्त डिस्ट्रिक्ट कमिशनर होशियारपुर को भी शिकायत की कॉपी भेजी गई थी तथा मौके पर माइनिंग विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया। उन्होंने सरपंच की अवैध खनन वाली ट्राली को पकड़ने के बाद राजनितिक दवाब में छोड़ दिया। डी.डी.पी.ओ होशियारपुर को भी इस बारे में शिकायत की गई है। कार्रवाई ना होती देखकर न्यू कॉलोनी चौहाल निवासियों ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के पास मामला ले जाने का फैसला किया।

 

पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद तथा अन्य भाजपा नेताओं ने शिकायतकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि अधिकारियों से मिलकर उनके मामले की पैरवी की जाएगी।

Related posts

Leave a Reply