राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिला स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता आयोजित

राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिला स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता आयोजित
रोल प्ले का उद्देश्य समाज को बढ़ती हुई जनसंख्या के प्रति जागरूक करना
सरकारी हाई स्कूल कानवां की टीम प्रथम

पठानकोट 16 मार्च (राजन ब्यूरो  ) आज आर्य कन्या महाविद्यालय पठानकोट में राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिला स्तरीय रोल प्ले मुकाबले आयोजित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश्वर सिंह तथा महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ गुरमीत कौर ने की। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों की कुल 9 टीमों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में प्रिंसिपल श्रीमती पूनम, प्रिंसिपल श्रीमती सुनीता शर्मा एवं कॉलेज की प्रोफेसर श्रीमती सिम्मी ने अपना योगदान दिया। उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश्वर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद पंजाब के दिशा निर्देशानुसार किया गया है। जिसका उद्देश्य समाज को बढ़ती हुई जनसंख्या के प्रति जागरूक करना है। नतीजों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सरकारी हाई स्कूल कानवां की टीम प्रथम, सरकारी हाई स्कूल बाठ साहिब की टीम द्वितीय तथा सरकारी हाई स्कूल राजपुरूरा की टीम तृतीय स्थान पर रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य टीमों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रमेश शर्मा, अमन ठाकुर, कमल किशोर, मुनीश, श्रीमती मनीशा मुख्याध्यापिका सरकारी हाई स्कूल कानवां, श्रीमती अनु शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply