रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन द्वारा दो अन्धेरी जि़न्दगियों को रौशनी प्रदान की गई

HOSHIARPUR (ADESH)किसी अन्धेपन से पीडि़त व्यक्ति को अगर रौशनी मिल जाये तो उस व्यक्ति को ऐसे लगता है कि उसे पूरा जहान मिल गया। ये शब्द रोटेरियन गोपाल वासुदेवा ने एक समारोह में कहे जिसमें दो अन्धेपन से पीडि़त व्यक्तियों को रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन द्वारा उनकी कोर्निया का फ्री आप्रेशन ’’गुरू का लंगर’’ चण्डीगढ़ के सहयोग से करवाया गया जिसमें मधूबाला जो दोनो आंखो से अन्धेपन से पीडि़त थी जिसकी उम्र 41 वर्ष, दूसरे श्री कपिल राणा जिनकी उम्र 29 वर्ष तथा दोनों जि़ला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश से सम्बधित हैं, की आंखो का आप्रेशन रोटरी क्लब की तरफ से करवाया गया जिसमें कोर्निया का सारा खर्च रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन द्वारा वहन किया गया। इस अवसर पर रोटेरियन मनोज ओहरी ने कहा कि रोटरी क्लब का मुख्य काम समाज सेवा करना है व उन्होंने यह भी कहा कि कहीं भी कोई अगर अन्धा व्यक्ति जो कोर्निया से पीडि़त हो तो रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन उसका कोर्निया का आप्रेशन फ्री में करवायेगा व सारा खर्च क्लब वहन करेगा।
इस अवसर पर रोटरी क्लब होशियारपुर के प्रधान वरिन्द्र चोपड़ा व राजेन्द मोदगिल भी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर रोटेरियन सतीश गुप्ता, जगमीत सेठी, रोहित चोपड़ा, ए.एस. अरनेजा, प्रवीन पब्बी, मुकेश ओहरी व लायन गुप्ता जी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply