लायंस क्लब सुजानपुर हरमन ने योगा एवं मैडिटेशन सेमिनार का आयोजन किया
सुजानपुर 14 जुलाई (राजेंद्र राजन,अविनाश शर्मा ) लायंस क्लब सुजानपुर हरमन द्वारा 1 दिन का योगा मेडिटेशन सेमिनार का आयोजन अध्यक्ष विनय कुमार की अध्यक्षता में सेमिनार में आर्ट ऑफ़ लिविंग ट्रैवेलिंग टीम जो की चंडीगढ़ से आई थी, जिसका नेतृत्व विवेक व रेनू कर रहे थे, उन्होंने इस योग एवं मैडिटेशन सैशन में भाग लेने वाले सभी सदस्यों को योग और मैडिटेशन करवाई और स्ट्रेस के बारे में भी जानकारी दी | आर्ट ऑफ़ लिविंग के स्टेट इंचार्ज विवेक ने कहा कि हम लोग ऊर्जा की कमी के कारण काम का ज्यादा तनाव ले जाते हैं इसलिए हम नित्य प्रति योग एवं मैडिटेशन करके अपनी शारीरिक ऊर्जा बड़ा सकते हैं जिससे काम का तनाव अपने आप काम हो जायेगा |
उन्होंने बताया की आर्ट ऑफ़ लिविंग द्वारा करवाई जाने वाली विश्व प्रसिद्ध मैडिटेशन सुर्दशन क्रिया करके पूरे विश्व के लोग फायदा उठा रहे हैं | उन्होंने हैप्पीनेस कोर्स के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि इसमें मैडिटेशन और जीवन जीने की कला सिखाई जाती है जिससे व्यक्ति आम जीवन में खुश रहना सीखता है | इस मौके पर अध्यक्ष लायन विनय कुमार ने आर्ट ऑफ़ लिविंग से आये हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया और कहा कि आज का सैशन बहुत अच्छा रहा और सभी ने मैडिटेशन करके आनंद महसूस किया और कहा कि वह आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करवाते रहेंगे जिससे लायन सदस्यों और सुजानपुर कि बाकी जनता को फायदा मिल सके | उन्होंने लायन मेंबर्स और इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले बाकी भाई बहनों का धन्यवाद किया |
इस मोके पर मोनिका जी व पंकज , अभिनव ,अंजना, लायन अजय , रेनू, डॉ पुनीत , प्राची उन्मेश डोगरा , सतीश शर्मा , रेनू , सतीश महाजन , डॉ रघबीर सिंह , संतोष , सुरेश महाजन , डॉली महाजन, दीपक , रणदीप , हैप्पी, रतन शर्मा , नरिंदर शर्मा , सुरेश भगत , तरलोक , अंजू, बिट्टू जंडिअल, सोनू, संजीव राज कुमार , राजन, विनोद , सोनिया, पूनम बावा , अमित , सुमन, सरोज , सचिन , कीर्ति, बॉबी , नीना , सुभाष, सुनील , मिन्नी , नवल शर्मा, लवल आदि उपस्थित थे।

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp