लायंस क्लब सुजानपुर हरमन ने कपिला गौशाला में भेंट किया चारा

लायंस क्लब सुजानपुर हरमन ने कपिला गौशाला सुजानपुर में भेंट किया चारा
 
सुजानपुर 23 जुलाई (राजेंद्र राजन, अविनाश ) लायंस क्लब सुजानपुर  हरमन  की ओर से समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए प्रेजिडेंट लायन इंजी:  विनय कुमार की अध्यक्षता में कपिला गौशाला सुजानपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया  जिसमें कपिला गौशाला में गौओं के लिए एक दिन के चारे का प्रबंध क्लब की और से किया गया | इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन लायन सुनील महाजन रहे  |
 
लायन सुनील महाजन  ने ये प्रोजेक्ट अपनी पुत्रवधु कामिनी महाजन पत्नी डॉ पंकज महाजन के जन्मदिन के उपलक्ष में किया, उन्होंने कहा कि मां शब्द की उत्पत्ति ही गौमाता से हुई है और गौमाता को भारतीए समाज में मां का दर्जा दिया गाय है इसलिए वह अपनी पुुत्रवधू के जन्मदिन पर यह प्रोजेक्ट कर रहे हैं |
 
क्लब के अध्यक्ष लायन इंजी: विनय कुमार ने  कहा कि गाय हम सब का मां की तरह आपने दूध से पालन पोषण करती है, गाय को चारा खिलाने से तैतीस करोड़ देवी देवताओं को भोग लगता  है गाय जिस जगह खड़ी हो कर चैन की सांस लेती है उस जगह वास्तु दोष ख़त्म हो जाते हैं | गौमाता की परिक्रमा करने से इंसान भयमुक्त हो जाता है व सभी तीर्थों के पुण्य का लाभ मिलता है |
 
क्लब के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट लायन सुरिंदर शर्मा जी ने आये हुए सभी सदस्यों का, विशेष तौर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन सुनील महाजन जी का धन्यवाद किया |
 
इस मोोके पर   सीनियर वाईस प्रेजिडेंट लायन सुरिंदर शर्मा सचिव लायन  उन्मेश कमल डोगरा, कोषाध्यक्ष नरेश प्रिंजा, सतीश शर्मा  PRO, इंजी:अजय महाजन, सुरिंदर शर्मा,प्रोजेक्ट चेयरमैन सुनील महाजन , कामिनी महाजन, डॉ  पंकज महाजन,  बलविंदर वर्मा , अवतार कोहाल् , डॉ राकेश शर्मा, , सुरेश भगत , सुभाष , विनोद महाजन , सुरेश महाजन , तरलोक महाजन , रतन शर्मा ,नवल शर्मा एवं सतीश चौहान शामिल हुए |
 
 
 

Related posts

Leave a Reply