लुधियाना पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के बाहर हिंदू ग्रंथों की बेअदबी नहीं करेंगे बरदास्त, 24 धंटे में हल ना हुआ तो पंजाब बंद की दी जाएगी काल : बंटी जोगी

लुधियाना पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के बाहर हिंदू ग्रंथों की बेअदबी नहीं करेंगे बरदास्त 24 धंटे में हल ना हुआ तो पंजाब बंद की दी जाएगी काल,बंटी जोगी

खुलेआम सड़क के बीचो बीच हिंदू देवी देवताओं की तस्वीरें वह भगवत गीता के अंगों की सरेआम की गई बेअदबी नहीं करेंगे बरदास्त , सनी महता

मुकेरिया (होशियारपुर  ) शिवसेना टकसाली की अहम बैठक राष्ट्रीय प्रधान शिवसेना टकसाली सुधीर कुमार सूरी के दिशा निर्देश अनुसार राष्ट्रीय युवा चेयरमैन शिवसेना टकसाली बंटी जोगी युवा पंजाब प्रधान सनी मेहता की ओर से की गई जोगी ने अपने बयान में पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए एक निकम्मी सरकार घोषित किया क्योंकि आए दिन कहीं ना कहीं किसी ना किसी धर्म की बेअदबी की जा रही है जैसे कि कुछ दिन पहले दरबार साहिब में एक व्यक्ति द्वारा गुरु साहिब के शस्त्रों के साथ शेरशाह की और उसके बाद लुधियाना में पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के बिल्कुल पास खुले बाजार में एक पेड़ के नीचे हिंदू देवी देवताओं की फोटो और भगवत गीता के अंगों को फाड़ कर सरेआम गंदी जगह पर फेंक दिया गया.

बंटी जोगी ने कहा की हम सरकार से पूछना चाहते हैं क्या वोट बैंक तक ही आपकी राजनीति सीमित है जब जब कहीं पर भी धर्म की बेअदबी होती है तो आप की सरकार मोह क्यु धारण कर लेती है

जोगी व महता ने यह भी कहा कुछ दिन पहले लुधियाना शहर में गौमाता के कटे अंगों के वह मंदिर तोड़े जाने के संबंध में रोड को ब्लॉक किया था जिससे सरकार ने वह प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि आपका जो मसला है वह कुछ ही दिन में हल कर दिया जाएगा लेकिन दो-चार दिन बीतने के बाद अब यह नया मामला सामने आ गया ताकी हिंदुओं का ध्यान भटकाया जाए और उस मुद्दे को बोलने पर मजबूर कर दिया जाए


बंटी जोगी ने कहा हम किसी भी मुद्दे को भूलने के हक में नहीं है हम सरकार से कहना चाहते हैं कि आप राजनीति के चक्कर में जितना भी हिंदुओं को ऊल जाओगे उतना ही आपके लिए खतरनाक होगा अब हिंदू जा चुका है हम सरकार को 24 घंटे का समय देते हैं अगर दोषी को ना पकड़ा गया तो पूरे पंजाब की सड़कों को जाम कर दिया जाएगा और बता दिया जाएगा कि हिंदू अब कमजोर नहीं रहा वह अपने हक लेना जानता है और जो समय सरकार ने हमें मंदिरों की वह गौ माता की रक्षा के लिए दिया है अगर वह भी पुरा ना किया गया तो पूर्ण तौर पर पंजाब बंद की काल दी जाएगी।

Related posts

Leave a Reply