होशियारपुर (सतविंदर, अमन) लेकमें एकेडमी की तरफ से गांव मुगलपुर में सरपंच तरसेम बब्बू के सहयोग से एक सेशन आयोयित किया गया। इस सैशन में आसपास के अनेक गांवों की महिलाओं व बच्चों ने शिरकत की।
इस दौरान लेकमें एकेडमी के स्टाफ ने गांव निवासियों को हेयर कटिंग, परसनेल्टी और इसके अलावा तव्चा और चेहरे की कैसे देखभाल की जाती है इसके बारे में जागरूक किया। इस दौरान सरपंच तरसेम बब्बू के अलावा लेकमें एकेडमी स्टाफ के अमृत कांसल, अमनप्रीत कौर, मनदीप, अनराधा भारदवाज व कई अन्य उपस्थित थे।

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp