लोकप्रिय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी का जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया: राज्य उप्पप्रमुख रणजीत राणा

होशियारपुर : आज शिवसेना पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा जी के निर्देश पर शिवसेना कार्यालय कमेटी बजार में शिवसेना सुप्रीमो व देश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार के जन्मदिवस पर माननीय उद्धव ठाकरे जी का जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर राज्य उप्पप्रमुख रणजीत राणा विशेष तौर पर शामिल हुए व केक काट कर खुशियां मनाई गई ‌इ से अवसर पर रणजीत राणा ,  पूर्व जिला प्रमुख शशी डोगरा , संजीव सूद , विनोद वर्मा , सोमराज बाजवा ‌, परमजीत पाला‌, नितिन सिध्दू , व दिलबाग सिंह सिद्दू , राजू खत्री , दविन्द्र कुमार ठप्पा , व समस्त शिवसेनिकों ने माननीय उद्धव ठाकरे जी  के लम्बे जीवन की कामना की और इस अवसर पार्टी ने जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
   आज जन्मोत्सव के अवसर पर राज्य उप्पप्रमुख रणजीत राणा ने कहा कि माननीय उद्धव ठाकरे जी ने मुख्यमंत्री बन कर सफलता पूर्वक शासन चला कर सिद्ध किया है कि शिवसेना भी शासन करने में सक्षम है आज देश भर का शिवसेनिकों को उद्धव ठाकरे जी पर गर्व कर रहा है और शिवसेनिको को उम्मीद है कि अब शिवसेना पूरे देश पर राज करेगी इस अवसर पर शिवसेना ने डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर से मांग की है कि अगर प्रशासन ने फगवाड़ा चौंक का कोई नाम नहीं रखा है तो फगवाड़ा चौंक का नाम शिवाजी मराठा‌‌ चौंक रखा जाए 
 
 
 

Related posts

Leave a Reply