वन विभाग पार्क में पशुओं पर रोक लगाई जाए, पौधे का पशु कर रहे उजाड़ा 

वन विभाग पार्क में पशुओं पर रोक लगाई जाए
                 वन विभाग द्वारा लगाए गए पौधे का पशु कर रहे उजाड़ा   
 
 सुजानपुर 29 मई  ( Rajinder Singh Rajan, Avinash sharma) वन विभाग द्वारा गांव गंदलालाहडी पास नहर किनारे पर  सेर करने के लिए तथा  पैदल सैर करने के लिए  बनाया गया है जिसमें वन विभाग द्वारा बैठने के लिए बेंच तथा पौधे लगाए गए हैं वही पैदल चलने के लिए फुटपाथ बनाया गया है .
 
लेकिन इसकी देखभाल न होने के कारण पशु लगे पौधों को  खा रहे हैं इस संबंधी जानकारी देते हुए कौशल कुमार ,करमचंद ,दविंदर सैनी ,अश्विनी कुमार, नवदीप शर्मा ,मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि वन विभाग द्वारा ग्राम गंदला लाहडी से लेकर नहर किनारे छोटेपुर तथा पठानकोट तक सैर करने के लिए फुटपाथ , तथा साइकिलिंग क यह रास्ता  बनाया गया है.
 
लेकिन   जहां पर पशु चराए जाते हैंं जो कि वन विभाग द्वारा लगाए पौधों का भी उजाड़ा कर रहे हैं उन्होंने कहां बन विभाग द्वारा अति सुंदर  बेंच लगाए  गए हैं जिस को बचाने की जरूरत है उन्होंने जिला प्रशासन तथा वन विभाग के उच्च  अधिकारियों  से मांग की है कि जो लोग जहां पर पशु चुरा कर  पौधों  का नुकसान कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। 
 
 
फोटो सुजानपुर दो वन विभाग द्वारा   गए पैसेज का दृश्य , गांव गंदलालाहडी के समीप पैसेज में पशुुु चराते हुए
 
 

Related posts

Leave a Reply