विधानसभा हलका सुजानपुर के हलका इंचार्ज ठाकुर अमित सिंह मंटू द्वारा गांव घोह में चल रहे वैक्सीन कैंप का निरीक्षण

अमित सिंह मंटू ने वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण किया           

जो गांव में करोना 100% टीकाकरण होने पर पंजाब सरकार द्वारा ग्रांट दी जाएगी मंटू                                                 सुजानपुर  19 मई ( Rajinder Singh Rajan, Avinash) विधानसभा हलका सुजानपुर के हलका इंचार्ज ठाकुर अमित सिंह मंटू द्वारा गांव घोह में चल रहे वैक्सीन कैंप का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि आज 100 लोगों को  वैक्सीन लगाई गई है उन्होंने कहा की करोना महामारी से बचने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन करवाने के लिए प्रेरित किया.

उन्होंने कहा कि करोना महामारी से बचने के लिए समाजिक दूरी बनाकर रखें तथा घर निकलने से पहले मास्क अवश्य लगाएं उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा घोषणा की गई है कि जो गांव करोना 100% वैक्सीन  होने पर   उसको गांव को ₹10 लाख की ग्रांट दी जाएगी इसलिए सभी सरपंचों पंचायत सदस्यों को अपना गांव करोना मुक्त करना से करने के लिए सभी को सहयोग अपने गांव में 100% टीकाकरण कराएं उन्होंने कहा पंजाब सरकार द्वारा 181 तथा 112 नंबर जारी किया है कि पंजाब का कोई निवासी भूखा ना रहे इसलिए अगर किसी को खाने की जरूरत है तो उक्त नंबरों पर फोन कर सकते हैं पंजाब पुलिस खाना देने के लिए उनके घर पर आएगी.

वहीं मेडिकल सुविधा के लिए 104 नंबर पर कॉल कर सकते हैं तथा एंबुलेंस की जरूरत पड़ने पर 108 नंबर पर कॉल कर सकते हैं उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा करोना महामारी को लेकर जनता की सुविधा के लिए बहुत अच्छे फैसले किए गए जा रहे हैं जिसके तहत पंजाब के रजिस्टर्ड मजदूरों को 3000 दिया उनके खातों में डाला जाएगा इस मौके पर सरपंच,पचं, सतीश कुमार, रिशू पठानिया,रिक्की भल्ला, सुरेश कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार, सजीव कुमार, 

Related posts

Leave a Reply