विधायक जोगिंदर पाल द्वारा हलके के लोगों के लिए कोविड केयर सेंटर किया गया स्थापित
20 बेड वाला ये सेंटर 24 घंटे रहेगा खुला,कोविड मरीजों के लिए वरदान से कम नहीं।
मेरा हल्का मेरा परिवार बदलेंगे भोआ हल्के की नौहार :-जोगिंदर पाल
पठानकोट/नरोट मेहरा 27 मई (राजिंदर राजन , अविनाश शर्मा )
दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों ने जहां सरकारों की चिंता बढ़ाई हुई है तो वहीं सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती संख्या मरीजों के परिजनों और सरकारों के लिए भी चिंता का विषय बनी हुई है क्योंकि मेडिकल सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए जहां सरकारों की ओर से पहल कदमी की जा रही है वहीं जिला पठानकोट के विधानसभा का क्षेत्र भोआ के विधायक जोगिंदर पाल कोरोना पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं जिनकी ओर से पठानकोट अमृतसर नेशनल हाईवे पर पड़ते ब्लॉक समिति रेस्ट हाउस जसवाली में अपनी निजी जेब से कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है जिसका शुभारंभ मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे जिलाधीश संयम अग्रवाल की ओर से किया गया जिसमें विशेष तौर पर सिविल सर्जन डॉक्टर हरविंदर सिंह,डी.आर.ओ अरविंद प्रकाश वर्मा, तहसीलदार लक्ष्मण सिंह, एस.एम.ओ पठानकोट डॉक्टर राकेश सरपाल,एस.एम.ओ इंदु गुप्ता,एस.एम.ओ नरोट जयमल सिंह रविकांत, सीनियर कांग्रेसी नेता पंकज महाजन, जिला परिषद चेयरमैन सीता देवी, चेयरमैन मार्केट कमेटी लखबीर सिंह वाइस चेयरमैन रकेश कुमार बॉबी, चेयरमैन ब्लाक समिति राजकुमार सहोड़ा ,सीनियर कांग्रेसी नेता ठाकुर गुरबचन सिंह पूरब ब्लॉक प्रधान संजीव गोल्डी, युवा कांग्रेसी नेता लोकेंद्र शर्मा, कैशियर इंडस्ट्री के प्रधान सुरेंद्र पप्पू, हलका यूथ कांग्रेस प्रधान कुलजीत सैनी उपस्थित हुए और मुख्य मेहमान को बुके भेंट कर स्वागत किया गया जानकारी देते हुए विधायक जोगिंदर पाल ने बताया कि करीब 1 साल से देश-विदेश के लोग इस कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं देश में दूसरी करोना की लहर ने देश की सेहत सुविधा के ढांचे को हिला कर रख दिया है क्योंकि जो आंकड़े अभी सामने आ रहे हैं वह दिल दहलाने वाले हैं देश में ऑक्सीजन की कमी से कई कीमती जाने गई हैं हालांकि सरकारों की ओर से भी पूरी कोशिश की जा रही है वही लोगों को इस वायरस से बचाव के लिए समय-समय पर गाइडलाइन जारी की गई हैं लेकिन जो इंसान भी इस वायरस की चपेट में आया है ये तो उसका परिवार जानता है और या फिर वह खुद इस बात को लेकर भलीभांति परिचित है लेकिन जहर कोरोना वायरस इंसान के लिए बेहद ही घातक होता जा रहा है जहां सरकार और गैर सरकारी अस्पतालों में लोगों का इलाज हो रहा है वही एक छोटी सी कोशिश उन्होंने जिला पठानकोट के हल्का भोआ के लोगों के लिए एक कोविड केयर सेंटर स्थापित कर की है उन्होंने कहा कि इस सेंटर में जहां कुल 20 बेड, वही मरीज के खाने पीने, ऑक्सीजन कंसीट्रेटर और डॉक्टरों की टीम 24 घंटे इस केयर सेंटर में कोविड मरीजों का फ्री में इलाज करेगी। उन्होंने कहा कि यह कोविड केयर सेंटर उन्होंने उन लोगों के लिए स्थापित किया है जो प्राइवेट हॉस्पिटलों की मार नहीं जेल पाते क्योंकि प्राइवेट हॉस्पिटल में जिस तरह से गरीब का शोषण होता है उससे वह भलीभांति परिचित हैं वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और सेहत मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू के दिशा निर्देश अनुसार यह सेंटर स्थापित किया गया है और उनकी कोशिश रहेगी कि आने वाले समय में इसी सेंटर को एक हॉस्पिटल में तब्दील करवाएंगे ताकि लोगों को और सेहत सुविधाएं मिल सकें।
इस दौरान जिलाधीश संयम अग्रवाल में कहा कि विधायक जोगिंदर पाल के द्वारा किया गया प्रयास बहुत ही सराहनीय कदम है क्योंकि यह समय ही कुछ ऐसा है कि हम एक दूसरे की मदद के लिए आगे आए उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पठानकोट में कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है जहां पर मरीजों का इलाज चल रहा है वहीं अब भोआ हल्का में विधायक जोगिंदर पाल द्वारा अपनी निजी पॉकेट से जय कॉविड केयर स्थापित किया गया है जिसमें कॉविड के मरीज आकर अपना इलाज करवा सकते हैं उन्होंने कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि शीघ्र ही इस महामारी से हमारे देश को निजात मिले वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन के द्वारा जारी की गई कार्य लाइन का समय समय पर पालन करें क्योंकि इस महामारी की चैन को तोड़ने के लिए जनता का सहयोग बेहद जरूरी है घर से निकलने से पहले मास्क जरूर लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सैनिटाइजर का प्रयोग करें तभी जाकर हम करो ना पर विजय हासिल कर सकते हैं। इस मौके पर सरपंच रजिदर सिंह पिल्ला, अरुण कुमार अरविंद कुमार अभि चौधरी, गौरा सैनी पार्षद संदीप काका, पार्षद शालू रानी, सरपंच विटू पादा व अन्य उपस्थित थे।

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp