विधायक दिनेश सिंह बब्बू द्वारा सैनिटाइजर, मास्क , फल वितरित

विधायक दिनेश सिंह बब्बू द्वारा सैनिटाइजर, मास्क , फल वितरित किया गया           
 
सुजानपुर 30 मई (Rajinder Singh Rajan, Avinash)केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज 7 वर्ष पूरे होने पर करोना महामारी के चलते विधायक दिनेश सिंह बब्बू द्वारा टेंपो स्टैंड सुजानपुर में पुलिस कर्मचारियों तथा  लोगों को मास्क ,सैनिटाइजर, फल वितरित किए गए.
उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 वर्ष पूरे होने पर विधानसभा हलका सुजानपुर में अलग अलग  स्थानों पर कार्यक्रम आयोजन किया गया है उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा करोना महामारी जो बच्चे अनाथ हो गए हैं उन बच्चों के लिए सारा खर्चा केंद्र सरकार उठाएगी.
 
उन्होंने कहा कि आज का दिन सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है तथा केंद्र सरकार द्वारा लोगों को दी जाने वाली योजना के प्रति जागृत किया गया इस मौके पर पार्षद अशोक बावा, पूर्व नगर कौंसिल अध्यक्ष रूप लाल, पार्षद द्वारकादास, बलवीर मन्हास, पंकज कटारिया, पंडित सोनू, आदि उपस्थित थे 

Related posts

Leave a Reply