विभिन्न दलित जथेबंदीयों के पदाधिकारियों ने श्री गुरू रविदास मंदिर के किए नुकसान की कडे शब्दों में की निंदा

गढ़दीवाला, (योगेश गुप्ता) : आज गढ़दीवाला में विभिन्न दलित जतथेबंदीयों के पदाधिकारियों की अहम मीटिंग हुई। जिसमें दिल्ली की केजरीवाल सरकार, केंद्र में मोदी सरकार तथा भारतीय जूडिशरी की मिली भुक्त द्वारा दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित श्री गुरू रविदास मंदिर के किए नुकसान की कंडी शब्दों में निंदा की गई।
इस मौके शामिल दलित साथियों द्वारा भविष्य में दलित समाज सेवी जतथेबंदीयों, धार्मिक साधु संतों के द्वारा दिए गए प्रोग्राम तहत जो भी फैसला आएगा उसका गढ़दीवाला में पुरजोर समर्थन किया जाएगा। इस मौके पदाधिकारीयों ने मांग की है कि दिल्ली सरकार तथा केंद्र सरकार इस सबंधी हुए नुकसान की भरपाई करे तथा हाईकोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार के लिए योग एडवोकेट द्वारा रिट पिटीशन दाखिल करे।
इस मौके गजटड /नान गजटड एस सी बी सी इंपलाइज एसोसिएशन फेडरेशन के जिला सीनियर उपाध्यक्ष बलदेव सिंह धुग्गा डा बी आर, डा बी आर अंबेदकर वैल्फेयर सोसायटी के सीनियर उपाध्यक्ष डाॅ जसपाल सिंह, उपाध्यक्ष  दलजीत सिंह, ब्लाक प्रधान मास्टर जसपाल सिंह, प्रदेश सीनियर उपाध्यक्ष पावर काॅम जसवीर सिंह राही, बसपा सीनियर आगू कुलदीप सिंह बिट्टू, पूर्व सरपंच डाॅ बलजीत सिंह, लाला दाता, नगिंदर माःगा, शरनजीत सिंह, जसपाल सिंह बेरछा, कमलजीत भटोआ, डाॅ महिंदर कुमार मल्होत्राआदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे

Related posts

Leave a Reply