विभिन्न स्कूलों में मनाया झंडा दिवस

HOSHIARPUR (RINKU THAPER, SATWINDER SINGH)
सरकारी मिडल स्कूल मिर्जापुर में झंडा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रविंदर पाल सिंह लुगाणा,रजनीश कुमार गुलियानी ने विद्यार्थियों को बताया कि देश के शहीदों और देश के सम्मान की रक्षा के लिए हमारी सीमाओं पर लड़ने वाले सैनिकों के सम्मान में हर साल 7 दिसंबर, 1949 से सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। वहीं इससे पहले रक्षा मंत्रालय 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक आ‌र्म्ड फोर्सेस वीक मना रहा है। सैनिकों के लिए तिरंगे की रक्षा के साथ ही सैन्य फ्लैग उनकी आन-बान-शान का प्रतीक है। इसलिए हर साल सात दिसंबर को आ‌र्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे (सशस्त्र सेना झंडा दिवस) मनाया जाता है। इसी कड़ी में इस बार 1-7 दिसंबर के बीच आ‌र्म्ड फोर्सेज फ्लैग वीक मनाया जा रहा है।इस अवसर पर गुरमेल सिंह, परमजीत कौर,परमजीत सिंह, दलबीर सिंह मसीती,कुलिंवदर कौर आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply