शराब तस्करी कर रही महिला की कार पलटी, सड़क पर बिखरी बोतलें


शराब तस्करी कर रही महिला की कार पलटी, सड़क पर बिखरी बोतलें

सिंचाई विभाग मे तैनात है महिला, केस दर्ज
K.K HAPPY
JUGIAL (PATHANKOT)

 
24 अप्रैल यहां पूरे देश और प्रदेश मे लाँकडाउन सहित पंजाब मे कफर्यू लगा है वही माधोपुर  के सिचाई विभाग मे तैनात दर्जा चार महिलाकर्मचारी को शाहपुर कंडी पुलिस ने दोषी पाया गया है। बीते दिन शाहपुर कंडी टाउन शिप के कृष्णा मारकीट के निकट तेज रफतार आई 10 कार का टायर फट जाने के कारण कार निरंत्रण खो बैठी और पलट गई जिस मे घर का पड़ा राशन सहित 17 बोतलें शराब की थी। देखते ही देखते कफर्यू के दौरान भी वहां लोगों की भीड़ ऐक दम इक्कठी हो गई तो पास ही लगे पुलिस के नाके पर इस की सुचना दी गई। जिस पर पुलिस ने आ कर घायल महिला को उपचार के लिये अस्पताल मे भर्ती करवाया तथा कार की तलाशी लेने पर कार की डिगी मे से 8 बोतले जबकि सड़क पर सड़क पर 9 बोतले बिखरी पड़ी थी। महिला की पहिचान शशी बाला के रूप मे हुई है। शाहपुर कंडी पुलिस ने दोषी महिला के खिलाफ धारा 61-1-14, धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी है। 

Related posts

Leave a Reply