शाहपुर कंडी बांध परियोजना ने करवाई पेड़ो की बोली


 जुगियाल (पठानकोट) 24 अप्रैल(हैप्पी) : रणजीत सागर बांध परियोजना की दूसरी इकाई शाहपुर कंडी बांध परियोजना के निर्माण मे बनाई जाने वाली नहर और पावर हाउस के निर्माण के लिए बाधा पड़ रहे आम, सफैदा, टाली, जामुन तथा अन्य लगभग 1079 पेड़ों को हटाने के लिए शुक्रवार को शाहपुर कंडी बांध परियोजना के अभियंता विजय नागरी की अध्यक्षता मे शाहपुर कंडी टाउन शिप मे जीएम आफिस के कमेटी रूम मे बोली करवाई गई जिस मे वन विभाग के ब्लाक आफीसर अमन कुमार सहित शाहपुर कंडी बांध परियोजना के अधिकारियों सहित लगभग 20 बोलीदाताओं ने भाग लिया। 

 बोली की जानकारी देते हुए इंजीनियर अशोक वर्मा ने बताया कि जिस प्रतिभागी को बोली देनी होगी उसे पहले विभाग को 2 लाख रुपये की राशी ब्तौर जमानत विभाग को जमा करवानी होगी और बोली खत्म होते ही बोली लेने वाले व्यक्ति को बोली की रक्म का 25 प्रतिशत मौके पर जमा करवाना होगा। उस के बाद बाकी का 40 प्रतिशत एक सप्ताह मे जमा करवाना होगा तथा शेष 35 प्रतिशत राशी एक माह मे जमा करवानी होगी तथा सभी पेड़ों की कटाई मात्र दो माह मे करनी होगी। इस के बोली शुरू करवाई गई जिस के लिए इन 1079 पेड़ों की सरकारी बोली 82 लाख 15 हजार 500 रूपये रखी गई थी। बोली इसी रक्म से शुरू हुई और बहुत ही धीरे धीरे बढ़ते 82 लाख 21 हजार पर समाप्त हुई जिस को सुलखन सिंह ने हासिल किया। जिस पर सुलखन सिंह ने मौके पर 20 लाख 55 हजार 250 रूपये की राशी जमा करवा कर अगली कारवाई शुरू कर दी है। इस मौके पर विजय नागरी, लविंदर सिंह, जनक राज डोगरा, अरविंद कुमार, सुनील थापा, मनीष कुमार, विपनजीत सिंह, राम प्रकाश, अशोक वर्मा, दिनेश कुमार, विजय कुमार, तजिंदर सिंह, प्रीतम सिंह के इलावा अन्य मौजूद थे। 
 

Related posts

Leave a Reply