होशियारपुर : शिवसेना बाल ठाकरे के पंजाब उप प्रमुख रणजीत राणा के नेतृत्व में महिलाओं अथवा पुरुष ई रिक्शा चालकों का एक शिष्टमंडल अपने मुश्किलों को हल करवाने के लिए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर साहब को मांग पत्र दिया गया.
इस अवसर पर शिवसेना बाल ठाकरे द्वारा गठित ई रिक्शा यूनियन की ओर से शिवसेना के कार्यकारी जिला अध्यक्ष विजय ठाकुर की अध्यक्षता में सभी रिक्शा चालकों ने प्रशासन से मांग की की बस स्टैंड पर ई-रिक्शा को चार्ज करने के लिए कुछ प्लग लगाए गए हैं जिस पर कुछ ऑटो चालको और कार चालकों ने कब्जा कर रखा है उसे खाली करवाया जाए ताकि हम अपनी रिक्शा चार्ज कर सकें
शहर के मुख्य चौकों पर भी ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन बनाए जाए
नगर निगम की ओर से ई रिक्शा चालकों को टोकन नंबर दिए जाएं ताकि ई रिक्शा चोरी होने या दुर्घटना होने पर उस नंबर से उन्होंने कार्रवाई जा सके
जब भी ई रिक्शा वाले बस स्टैंड पर सवारी छोड़ने जाते हैं और जब हमें वहां से कहीं और की सवारी हमारे रिक्शा में बैठती है तो कुछ ऑटो वाले हमारे साथ मारपीट करते हैं गंदी गाली गलौज करते हैं हमारी ई रिक्शा की चाबियां निकाल लेते हैं उन्हें ऐसा करने से रोका जाए क्योंकि सरकार द्वारा बढ़ते ऑटो प्रदूषण को कम करने के लिए ई-रिक्शा बनाया गया है और जनता को प्रदूषण से राहत देने का कार्य ई रिक्शा चालक बड़ी मुस्तैदी से कर रहे हैं पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए दिन रात महिला ई रिक्शा चालक भी योगदान दे रही हैं यहां तक की सरकार ने भी मजबूर और गरीब औरतों को भी ई रिक्शा चलाने के लिए दिए हैं परंतु उनके भी ई-रिक्शा से कुछ शरारती ऑटो चालक स्वर्गीय तक उतार लेते हैं गाली गलौज करते हैं उन्हें भी शीघ्र रोका जाए
इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर साहब ने आश्वासन दिया की पहल के आधार पर उनकी मुश्किलों को हल किया जाएगा जो किसी को तंग करेगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर लखन शर्मा सुखदेव सिंह सुरेंद्र कुमार रवि कुमार राजकुमार तरसेम लाल राजेश कुमार राकेश कुमार मनोज कुमार अन्य ई रिक्शा चालक मौजूद थे

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp