शोभा यात्रा का लाइब्रेरी चौक दसुहा मे भरपूर स्वागत

दसुहा : पवित्र त्योहार गणेश उत्सव के सम्बध मे निकाली गई शोभा यात्रा का लाइब्रेरी चौक दसुहा मे भरपूर स्वागत किया गया।शेरांवाली कुटिया से निकली शोभा यात्रा का नेतृत्व श्री शब्दप्रेमानंद जी कर रहे थे।गणेश जी की मूर्ति के इलावा विभिन्न झांकियां शोभाएमान थीं।भारी संख्या मे संगत ने शोभा यात्रा मे भाग लिया।
इस अवसर पर सर्वश्री पवन कुमार पम्मा ,सत्ती ईशवर शर्मा सत पाल सनोतरा तिलक राज वर्मा राकेश कुमार दिनेश कुमार पाल सिंह शैली सत पाल टेलर। राकेश कुमार ने शोभा यात्रा पर फूल बरसा कर स्वागत किया।

Related posts

Leave a Reply