श्रीमती तमातानी अहुलवालिया डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड से सम्मानित

HOSHIARPUR (ADESH) पीडी आर्य सीनियर सेकंडरी स्कूल, बहादुर पुर चौक, होशियारपुर में अवंतिका अवॉर्ड्स 2020देने के लिए एक समरोह आयोजित किया गया जिस में पंजाब के अलग अलग स्कूलों के प्रिंसिपल्स को आमंत्रित किया गया था। इस समरोह में मुख अतिथि डॉक्टर आनंद अग्रवाल, चेयरमैन अवंतिका व श्री राजेश कुमार, आईएएस, ज्वाइंट सेक्रेटरी एनडीएमए थे। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, एडवोकेट मंजीत कौर विशेष अतिथि थे।
स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान श्री विश्वामित्र की, एडवोकेट राजेश भाटिया, एनआरआई दविंद्र कौर तथा अन्य स्कूल प्रिंसिपल्स विशेष रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर अनेक प्रिंसिपल्स को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। कैप्टन संत सिंह व प्रिंसिपल तिमतिनी अहलूवालिया को भी विशेष सम्मान से नवाजा।
इस अवसर पर स्कूल स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply