सतविन्द्र पाल सिंह रामदासपुर की अध्यक्षता में मुलाज़म नेता मास्टर सुखदेव सिंह महिदपुर, साथियों सहित शिरोमणि अकाली दल डैमोक्रेटिक में शामिल

होशियारपुर :  आज शिरोमणि अकाली दल डैमोक्रेटिक की मीटिंग सतविन्द्र पाल सिंह रामदासपुर की अध्यक्षता में हुई जिसमें स.अवतार सिंह जोहल, जनरल सचिव पंजाब विशेष रूप से उपस्थित हुये।
 
पार्टी को आज उस समय भारी समर्थन मिला जब मुलाज़म नेता मास्टर सुखदेव सिंह महिदपुर, तहसील मुकेरियां ने अपने साथियों सहित स. सुखदेव सिंह ढींडसा मैंबर राज्य सभा ने शिरोमणि अकाली दल को सिद्धांतक सीहों पर लानेे के लिए चलाई मुहिंम का साथ देने के लिए शिरोमणि अकाली दल डैमोक्रेटिक में शामिल होने का ऐलान किया।
मस्टर सुखदेव सिंह महिदपुर के साथ इस अवसर पर स. रणधीर सिंह सरपंच महिदपुर, स. अवतार सिंह महिदपुर, ठाकुर रोशन लाल, सुलक्खन सिंह बुड्ढाबड़, अमनदीप सिंह तथा प्यारा सिंह कल्लोवाल उपस्थित थे।
इस अवसर पर सतबिन्द्र पाल सिंह रामदासपुर तथा स. अवतार सिंह जोहल ने पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं को जी आयां कहा तथा पार्टी में बना मान-सम्मान देने का भरोसा दिया।
 
इस अवसर पर अन्यों के इलावा श्री मोहल लाल सारोबाद पूर्व जि़ला मैनेजर को-आप्रेटिव बैंक होशियारपुर, स. धनी राम सिंह सहकारिता मुलाज़म नेता तथा मनप्रीत सिंह उपस्थि थे।

Related posts

Leave a Reply